अशोकनगर जिले के राजपुर में हाईकोर्ट का आदेश लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गया है…। कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने मंदिर के आसपास बनी दुकाने ओर मकानो को तोड़ने के लिए मौके पर पहुंचे….जहां लोग जेसीबी को रोकने के लिए जेसीबी के सामने खड़े हो गए….. साथ ही पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए……इन सब के बीच लोगो ने अनोखे अंदाज में जेसीबी मशीन के सामने भजन कीर्तन करना शुरी कर दिया….इस दौरान क्षेत्रीय विधायक जजपाल सिंह जज्जी भी मौके पर पहुंचे और इन सभी समस्याओं के बारे में जानकारी ली… वहीं ग्रामीणों ने कलेक्टर मंजू शर्मा के पास गुहार भी लगाई। लेकिन प्रशासनिक अमला दलबल के साथ मौके पर मौजूद रहा…..अब लोगो की इस परेशानी का क्या हल निलता है यह तो वक्त ही बताएगा….