बिलासपुर पुलिस ने एटीएम से क्लोनिग के जरिये रकम उड़ाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह एटीएम में कार्ड रीडर लगाकर लोगों के पिन कोड पता कर लेता था। और बाद में उनके खातों से पैसा निकाल लेता था। इस गिरोह के सभी लोग उड़ीसा के रहने वाले हैं। और गिरोह का मुख्य आरोपी एक सिविल इंजीनियर है, जो कि अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस ने पकड़ गए आरोपियों के पास से 20 मोबाइल, 12 एटीएम, एक मारुति कार, बैंक के पासबुक, स्वीमर डिवाइस, कार्ड रीडर, पिन होल कैमरा, सीसी टीवी रिकार्डर सहित 30 हजार रुपये बरामद किए हैं। इस गिरोह के खिलाफ बिलासपुर के तोरवा और कोतवाली में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस के अनुसार इस गिरोह के खिलाफ अभी और भी शिकायत आने की संभावना है।