रेल हादसे के बाद लाल बहादुर शास्त्री ने इस्तीफा दिया. हवाई हादसे के बाद माधवराव सिंधिया ने इस्तीफा दिया। औरंगाबाद रेल हादसे के बाद शिवराज सिंह चौहान को भी इस्तीफा दे देना चाहिए। ऐसा हम नहीं कह रहे यह कहना है कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का जिन्होंने औरंगाबाद में मजदूरों के साथ हुए हादसे के बाद यह सवाल उठाया है। नैतिकता के आधार पर अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान क्या फैसला लेंगे । औरंगाबाद रेल हादसे में 16 मजदूरों की मौत के बाद लगातार हमलावर हो रही कांग्रेस की तरफ से कई सवाल खड़े किए हैं दिग्विजय सिंह ने । और यह पूछा है कि क्या उन मजदूरों का पंजीयन था, उन्हे लाने के लिए शिवराज सिंह सरकार ने क्या इंतजाम किए थे। ऐसे तमाम सवाल हैं जिनका जवाब बीजेपी सरकार से मांगा गया है. देखना ये है की शिवराज सिंह चौहान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के इन हमलों पर क्या जवाब देंगे।