वारासिवनी में नगर पालिका इन दिनों अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के मूड़ में है। जिसके चलते बुधवार को नगर पालिका ने स्कूल के मैदान में अवैध रूप से बन रही दुकानों को जेसीबी से गिरवा दिया। इस मामले की शिकायत नगर पालिका में की गई थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए यह कदम उठाया गया है। पर इलाके में अवैध निर्माण का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई जगह अवैध निर्माण के प्रयास हो चुके हैं जिन्हें नगर पालिका की टीम विफल भी कर चुकी है।