रतलाम जिले के रोजाना गांव में महिला पर हमला करने वाले सांड की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने 5 लोगों पर केस दर्ज किया है. घटना 29 फरवरी की है, जब सांड ने एक महिला पर हमला कर उसे घायल कर दिया था. जिसके बाद घायल महिला के परिजनों ने सांड को ट्रैक्टर से बांधकर रस्सी से ऐसा खींचा कि उसकी मौत हो गई और उसके बाद उसे दफना दिया गया था.
बाईट — सुनील पाटीदार ( अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम )
सांड की मौत की सूचना हिन्दू संगठन के एक कार्यकर्ता को लगी. तो उन्होंने रोजाना पुलिस चौकी में मामले की शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने सांड के शव को जेसीबी से खोदकर बाहर निकाला और शव का पोस्टमॉर्टम करवाया है. पोस्टमार्डम रिपोट में सांड की मौत का कारण फाँसी लगना सामने आई . जिस कि गांव के पाँच लोगो पर पशु क्रूरता अधिनियम में अपराध पंजीबद्ध किया गया और पुलिस मामले की जाँच में जुटी है . बताया जा रहा है मोत के बाद ग्रामीणों द्वारा एक गड्डा खोद कर दफना दिया गया था .