अगर नेता काम न करे जो जनता के पास उपाय होता है कि अगले चुनाव में उसको सबक सिखाए और सत्ता में न आने दे लेकिन सीएम कमलनाथ ने एक और आइडिया दिया है। कमलनाथ का कहना है कि अगर नेता काम न करे तो उसके कपड़े फाड़ दो। छिंदवाड़ा में कुछ दिनों पहले एक सभा में कमलनाथ ने जनता से कहा था कि उनका बेटा नकुलनाथ अगर काम न करे तो उसके कपड़े फाड़ देना। आप भी सुनिए क्या कहा था कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में ही एक बार फिर कमलनाथ कपड़े फाड़ने वाले जुमले को दोहराते नजर आए। मौका था कलार समाज के सम्मेलन का और इस बार निशाना बने कलार समाज के नेता और प्रदेश के मंत्री प्रदीप जायसवाल। कमलनाथ ने कहा कि अगर आपकी आशाओं से आप संतुष्ट न हों तो इनके कपड़े फाड़िएगा। सुन लीजिए.. कमलनाथ जी ने जनता को एक नया आइडिया तो दे दिया है लेकिन सबको पता है कि नेताओं के वादे और दावों में कितनी सच्चाई होती है और अधिकांश वादे और दावे पूरे नहीं हो पाते। अगर ऐसा हुआ और जनता ने कमलनाथ जी के आइडिए पर अमल करना शुरू कर दिया तो प्रदेश में एक नई कपड़ा फाड़ राजनीति का जन्म हो सकता है।