भले ही साल भर मध्यप्रदेश के स्कूलों में मिड मील की गुणवत्ता पर सवाल उठाए जाते हों या मिड-डे मील में कीड़े मिलने की शिकायतें आती हों लेकिन 26 जनवरी को हर सरकारी स्कूल में कोई न कोई मंत्री या जनप्रतिनिधि बच्चों के साथ भोजन करने पहुंचता है और बात जब प्रदेश के नए नवेले मुखिया के साथ भोजन करने की हो तो फिर तो कहने की क्या। छिंदवाड़ा के सर्रा गांव के बच्चों को मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी के चलते बाकायदा टेबल पर बैठाकर खाना खिलाया गया यही नहीं बोतलबंद पानी भी दिया गया।