17 जुलाई को मध्यप्रदेश विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान जमकर हंगामा हुआ। मध्यप्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर विपक्षी भाजपा के सदस्यों ने गृहमंत्री बाला बच्चन को बर्खास्त करने की मांग करते हुए हंगामा कर दिया। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, विधायक नरोत्तम मिश्रा, रामेश्वर शर्मा सहित बीजेपी के विधायकों ने प्रदेश सरकार पर कानून व्यवस्था की स्थिति संभाल पाने में नाकाम रहने के आरोप लगाए। हंगामे को देखते हुए विधानसभा 12 बजे तक स्थगित कर दी गई लेकिन 12 बजे बैठक फिर चालू होते ही हंगामा बढ़ गया और शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी के विधायक नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर आ गए। बीजेपी के नेताओं ने प्रदेश सरकार, सीएम कमलनाथ और गृह मंत्री बाला बच्चन पर अपराधों पर लगाम लगा पाने में नाकाम रहने का आरोप लगाया। हंगामा करते हुए बीजेपी विधायकों ने सदन से बहिर्गमन कर दिया।