बड़ी खबर— बसपा विधायक रामबाई निलंबित

बसपा विधायक रामबाई ने नागरिकता कानून पर पीएम मोदी का समर्थन किया था और कानून को देश के लिए सही बताया था… जिसके बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने विधायक को पार्टी से बाहर कर दिया है…. मायावती ने लिखा है कि BSP अनुशासित पार्टी है और इसे तोड़ने पर पार्टी के MP/MLA आदि के विरूद्ध भी तुरन्त कार्रवाई की जाती है…. इसी क्रम में MP में पथरिया से BSP MLA रमाबाई परिहार द्वारा CAA का समर्थन करने पर उनको पार्टी से निलम्बित कर दिया है…. उनपर पार्टी कार्यक्रम में भाग लेने पर भी रोक लगा दी गई है….बकि BSP ने सबसे पहले इसे विभाजनकारी और असंवैधानिक बताकर इसका तीव्र विरोध किया था… संसद में भी इसके विरूद्ध वोट दिया था और इसकी वापसी को भी लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया था…. फिर भी विधायक परिहार ने CAA का समर्थन किया…. पहले भी उन्हें कई बार पार्टी लाइन पर चलने की चेतावानी दी गई थी… जिसके बाद विधायक रामबाई को पार्टी से निलंबित किया जाता है… अब देखना होगा कि रामबाई का अगला कदम क्या होता है……

(Visited 129 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT