मुख्यमंत्री बनने के तुरंत बाद से ही कमलनाथ पार्टी के नारे “वक्त है बदलाव का” को सार्थक करने में लगे हुए हैं। कमलनाथ ने पहले आईएएस और कलेक्टर फिर एल्डरमैन और अब मुख्यमंत्री के व्यक्तिगत स्टाफ में पूरी तरह से फेरबदल कर दिया है। कमलनाथ ने प्रज्ञा रिचा श्रीवास्तव और नीरज वशिष्ट को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटाकर इस बात के संकेत दे दिए हैं। कि आने वाले वक्त में और भी बदलाव होने निश्चित हैं।