बड़वाह सेंट्रल स्कूल की स्टूडेंट छात्रा प्रज्ञा गनवानी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ “परीक्षा पर चर्चा ” के लिए चुना गया है। 29 जनवरी को दिल्ली में होने वाली इस चर्चा में पूरे देश के सभी स्कूलों से बच्चों के एग्जाम के संबंध में आर्टिकल मंगवाए गए थे। प्रज्ञा ने स्कूल के प्रिंसिपल सुभाष चंद्र श्रीवास्तव और सीनियर टीचर्स के गाइडेंस और खुद की मेहनत से लिखकर आर्टिकल भेजा था जिसकी वजह से उसका सिलेक्शन इस सभा के लिए किया गया है। प्रज्ञा 27 जनवरी को भोपाल जाएंगी जहां से सरकारी खर्चे पर उन्हें दिल्ली ले जाया जाएगा। प्रज्ञा के पिता अनिल गनवानी और मां मंजुला गनवानी अपनी बेटी की इस सफलता पर काफी खुश हैं। स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष और डीआईजी हेमराज गुप्ता के साथ ही मनोनीत अध्यक्ष एल एम ठाकुर ने छात्रा को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी हैं।