बड़वाह में CISF की दीक्षांत परेड

केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र बड़वाह द्वारा पहली बार मध्य प्रदेश विशेष सशस्त्र बल के प्रशिक्षणार्थियों को 41 सप्ताह का प्रशिक्षण दिया गया । इसी बैच के प्रशिक्षणार्थियों की दीक्षान्त परेड का आयोजन किया गया जिसमें कुल 566 प्रशिक्षणार्थियों ने शपथ ग्रहण की । परेड के मुख्य अतिथि CISF पश्चिमी खण्ड मुख्यालय नवी मुम्बई के आईजी सतीश खण्डारे थे। समारोह में क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र के उप – प्राचार्य अखिलेश कुमार द्विवेदी ने प्रशिक्षणार्थियों को कर्तव्य परायणता की शपथ दिलायी। इस मौके पर प्रशिक्षण केन्द्र के प्राचार्य हेमराज गुप्ता सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद थे। बुनियादी प्रशिक्षण के दौरान बाह्य विषयों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए आरक्षक बब्लू को आउटडोर बेस्टृ, आन्तरिक विषयों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए आरक्षक धर्मेन्द्र लोधी को इनडोर बैस्ट , चांदमारी के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए आरक्षक संदीप अहीरवार को फायरिंग बेस्ट , सभी विषयों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए आरक्षक बनवारी डाँगी को ऑलराउंड बैस्ट तथा आरक्षक शुभम त्रिपाठी को परेड कमाण्डर के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम के अन्त में पास आउट हुए प्रशिक्षणार्थियों ने स्किपिंग रोप डैमो, साईलैंट ड्रिल, रैंज ड्रिल, काता, रिफ्लैक्स शूटिंग, मलखम इत्यादि साहसिक एवं रोमान्चित करने वाले प्रदर्शनों की प्रस्तुति दी।

(Visited 134 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT