बड़वाह में खेत में काम कर रहे युवक पर तेंदुए ने हमला कर दिया। हमले में घायल युवक को बड़वाह के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वीओ- बड़वाह से करीब 20 किमी दूर ग्राम कोदबार खुर्द में खेत में काम कर रहे एक युवक पर तेंदुए ने हमला कर दिया। जिसमें युवक बुरी तरह घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक कमल सिंह पटेल के खेत में राकेश नामक युवक चरी काटने का काम कर रहा था। चरी के बीच में तेंदुआ छिपा बैठा हुआ था। जब युवक चरी काटते हुए तेंदुए के पास पहुंचा तो तेंदुए ने 7 फिट दूर से छलांग लगते हुए राकेश को दबोच लिया। ये देखकर वहां मौजूद दूसरे मजदूरों ने हल्ला मचाकर और पत्थर मारकर तेंदुए को भगाया। तेंदुआ भागकर चरी में छिप गया। तेंदुए के हमले में घायल युवक को बडवाह के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। डिप्टी रेंजर विनोद तारे ने भी शासकीय अस्पताल पहुचकर घायल से मुलाक़ात की और मामले की जानकारी ली।