बड़वानी में भाजपा नेता मनोज ठाकरे की हत्या के पीछे पुलिस ने राजनैतिक रंजिश को कारण बताया है। पुलिस के मुताबिक बलवाड़ी मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकरे की वजह से वरिष्ठ नेता तारा चंद राठौर बंजारा का प्रभाव पार्टी में कम हो रहा था। इसी के चलते सुपारी देकर उसने यह हत्या करवाई। एसपी यांगचेन भूटिया के मुताबिक भाजपा नेता तारा चंद राठौर ने मनोज को रास्ते से हटाने के लिए बिस्टान के अनिल को पांच लाख में सुपारी दी थी। पुलिस अधीक्षक भूटिया ने सेंधवा में पत्रकार वार्ता लेकर हत्याकांड का खुलासा किया। पुलिस ने जिन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें भाजपा के पूर्व जनपद उपाध्यक्ष सेंधवा तथा वर्तमान में भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ताराचंद राठौर, राठौर का बेटा दिग्विजय सिंह राठौर जो कि ग्राम पंचायत खोखरी का पंचायत सचिव है, इसके अलावा झगरिया, नानू,अनिल, कालू, दिलीप के नाम शामिल हैं।