मुखबिर की सूचना पर बड़वानी पुलिस ने बंधान रोड पर चेक पॉइंट लगाकर एक कार को रोक कर चेक किया तो कार के अंदर 13 पेटी अवैध शराब मिली। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लगभग 60 लाख कीमत की शराब के साथ ही आरोपियों के पास से 1 पिस्टल और जिंदा कारतूस भी जप्त किए। साथ ही परिवहन में इस्तेमाल कार को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने अबकारी एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।