स्वास्थ्य के नजरिए से शनिवार का दिन बड़वानी के लोगों के लिए महत्वपूर्ण रहा। यहाँ इंदौर के मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने न्यायालय परिसर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में डॉ अभिषेक राठौर ने हार्ट संबंधित प्रशिक्षण दिया। जिसमें अचानक हार्ट अटैक की समस्या होने पर तुरन्त सीपीआर के माध्य्म से कैसे जान बचाएं। इस बारे में बताया गया। जिसके बाद आंख, दांत ओर स्वास्थ्य संबंधित सामान्य जांच की गई। इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामेश्वर कोठे ने भी अपनी आंख की जांच करवाई।