बड़वानी में टायर शो रूम में चोरी

प्रदेश में चोरों के हौसले किस कदर बुलंद हैं इसका ताजा उदाहरण बड़वानी में देखने को मिला। जहाँ चोरों ने रात में लगभग एक बजे बड़वानी टायर नाम के शोरूम पर धावा बोल दिया चोरों ने घटना को अंजाम देने से पहले शोरूम में लगे कैमरों के तार काट दिए। और फिर शटर काटकर लगभग 50 टायर किसी वाहन में लेकर फरार हो गए। चोरी हुए टायरों की कीमत 15 से 20 लाख बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तत्काल छानबीन शुरू कर दी है और जल्द ही मामले का पर्दाफाश करने का दावा किया है।

(Visited 164 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT