बड़वानी में पिछले कई दिनों से तेंदुए की दहशत फैली हुआ है… 23 सितंबर को वन विभाग के कैमरे में कैद हुए तेंदुए से ग्रामीणों में आतंक का माहौल है…महाराष्ट्र सीमा से लगे गांवों में तेंदुए लगातार आदमखोर होते जा रहे हैं… वहीं पालतू पशुओं का शिकार भी किया जा रहा है… वन विभाग लगातार तेंदुओं के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है और तेंदुओं को पकड़ने की कार्रवाई जारी है…. वहीं वन अधिकारी विजय गुप्ता ने बताया कि 2 तेंदुओं के जोड़े का पकड़ा जाना बहुत बड़ी सफलता है… और इन्हें वापस जंगल में छोड़ा जाएगा… न्यूजलाइव के लिए बड़वानी से हेमंत गर्ग की रिपोर्ट