छत्तीसगढ़ में बजट सत्र की शुरुआत हो चुकी है। और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहली बार बतौर वित्त मंत्री विधानसभा में बजट पेश किया। यह राज्य का 19 वां बजट है। आगामी लोकसभा चुनाव के चलते इस बजट पर प्रदेश के हर वर्ग की निगाहें लगी हुई हैं. साथ ही उम्मीद की जा रही है कि इसमें विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए वादों को अमलीजामा पहनाने की कोशिश नजर आएगी. खैर बजट की पहली झलक देखी जाए तो यह बजट ठेक ग्रामीण किसानों का बजट दिखाई दे रहा है। भूपेश सरकार ने पहली प्राथमिकता के साथ 21 हजार करोड़ का बजट कृषि विभाग के लिए रखा है.