कटनी में आदमखोर बाघों का आतंक देखिए.
खूनी पंजे, खूनी दांत और खूनी इरादों के साथ एक दो नहीं पूरे 15 बाघ कटनी के केमुर गांव में पहुंचे और कर दिया इंसानी बस्ती पर जानलेवा हमला.
लोग भागते रहे, तितरबितर होते रहे लेकिन खूनी पंजों का खेल नहीं रूका. गोलियों की आवाज से भी बाघों का ये जत्था रूका नहीं. बल्कि अपने शिकार को दबोचे रहा.
आखिर में लोगों का गुस्सा फूटा तो उन्होंने खुद मार मार कर अपने अपनों की मौत का बदला ले लिया. इस इंसानी हरकत को सही नहीं कहा जा सकता लेकिन जान बचाने के लिए और चारा ही क्या है. बाघों के हमले का ये पुराना वीडियो है जो उमरिया स्थित बांधवगढ़ के बाघों का बताया जाता है. हालांकि वीडियो बहुत पुराना है पर एक बार फिर तेजी से वायरल हो रहा है.