खंडवा में बंदूक की नोक पर लूट का मामला सामने आया है। यहाँ लुटेरों ने देर रात एक डॉक्टर को बंधक बना कर 70 हजार रुपए सहित मोबाईल,गहने और लग्जरी कार लूट लिया। डॉक्टर खंडवा के आनंद नगर का निवासी बताया जा रहा है। पूरे घटनाक्रम में लुटेरे पहले डॉक्टर की गैरमौजूदगी में घर में घुसे और उसके ससुर को बंदी बना लिया। और फिर जैसे ही डॉक्टर घर के अंदर दाखिल हुए लुटेरों ने उनको भी बंदी बना कर बंदूक की नोक पर उनसे नगद रुपये,मोबाईल,गहने और लग्जरी कार लूट ली। इसके बाद लुटेरे डॉक्टर और उसके ससुर बंधा हुआ ही छोड़कर फरार हो गए। जैसे तैसे डॉक्टर ने अपने हाथ खोले और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस के अधिकारी सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे और मामले की जाँच शुरू कर दी है।