पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की रैली में महागठबंधन के नेताओं के शामिल होने पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने चुटकी ली है। कैलाश ने ट्वीट करके महागठबंधन को महाठगबंधन कहा है। कैलाश ने राहुल और मायावती के नहीं जाने पर लिखा है कि अभी तो ये शुरुआत है, लोकसभा चुनाव के बाद ये अवसरवादी नेता एक दूसरे की धज्जियां उड़ाएंगे। वहीं म.प्र. के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ज्यादा जोगी मठ उजाड़। शिवराज ने लिखा है कि मुंगेरी लाल के हसीन सपने पर भला रोक कहां।