एक तरफ मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया कह रहे हैं कि मध्यप्रदेश में विधानसभा का चुनाव हारे उम्मीदवारों को लोकसभा का टिकट देने से परहेज करना चाहिए। अगर दीपक बावरिया के कहने पर अमल किया जाता है तो अजय सिंह राहुल, राजेंद्र सिंह, सुंदरलाल तिवारी रामनिवास रावत, अरुण यादव, मुकेश नायक जैसे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को टिकट नहीं दिया जाएगा। गौरतलब है कि अजय सिंह- सीधी, राजेंद्र सिंह- सतना, सुंदरलाल तिवारी- रीवा, रामनिवास रावत-मुरैना, अरुण यादव-खंडवा और मुकेश नायक दमोह से लोकसभा टिकट के दावेदार हैं। ये सभी विधानसभा का चुनाव हार चुके हैं।