गुरुवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि भैरमगढ़ इलाके के माड़ क्षेत्र में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी है। वहां पर नक्सल कैंप किया जा रहा है। इस पर एसटीएफ और डीआरजी जवानों को मौके पर भेजा गया। सर्चिंग के दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस पर जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में कई नक्सली मारे गए। कई मौके से भाग निकले। सर्चिंग के दौरान जवानों ने 10 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने घटना की पुष्टि की है। पुलिस का कहना है कि अभी मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है। जवानों ने मौके से कुछ हथियार भी बरामद किए हैं।