हरदो रेल्वे स्टेशन पर मेंगलवार रात रेल की पटरीयों की मरम्मत करने आई वेल्डिंग वेन पटरीयों से नीचे उतर गई….जिसकी सूचना मिलने पर रेल्वे विभाग की टीम ने सुधार कार्य शुरू किया…इस दौरान डाउन ट्रेक पर रेल यातायात आधे घंटे तक प्रभावित रहा….वेन को पटरियों पर लाने के बाद रात 10 बजे रेल यातयात शुरू किया गया…..साथ ही इस सब के दौरान यात्री परेशान नज़र आए…..