शहादत को अनूठा सम्मान, गांव वालों ने झोपड़ी की जगह बना दिया बंगला
इंदौर के बेटमा इलाके का मामला शहादत को गांव वालों ने दिया सम्मान शहीद की विधवा को हथेलियों पर चलाकर कराया गृह प्रवेश
भारत की स्वतंत्रता की 73 वीं सालगिरह पर जहां देश के लोगों ने आज़ादी के लिए शहीद होने वालों को याद किया वहीं इंदौर जिले की बेटमा तहसील के पीरपीपलिया गांव के युवाओं ने अपने गांव के शहीद मोहन लाल की शहादत को अनूठी सलामी दी है। दरअसल गांव के रहने वाले मोहनलाल बीएसएफ में तैनाती के दौरान सत्ताइस साल पहले सरहद की रक्षा में शहीद हुए थे। तब से शहीद मोहनलाल की विधवा एक कच्ची झोपड़ी में रहती थीं और उन्हें किसी योजना का लाभ भी नहीं मिल पाया था। शहीद की विधवा को सम्मान देने के लिए इलाके के युवाओं ने वन चेक वन साइन अभियान चलाया और ग्यारह लाख रुपए जमा किए। इस रकम से शहीद की विधवा के लिए खूबसूरत मकान बनवाया गया और इस स्वतंत्रता दिवस पर जब रक्षाबंधन का संयोग हुआ तो युवाओं ने शहीद की विधवा से राखी बंधवाकर उन्हें तोहफे में यह मकान दिया। यही नहीं युवाओं ने अपनी इस बहन को अपनी हथेलियों पर चलवाकर गृह प्रवेश करवाया।