इंदौर के बहुचर्चित भय्यूजी महाराज आत्महत्या केस में साफ हो गया है कि उन्होंने एक युवती की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर आत्महत्या की थी। इंदौर आईजी हरिनारायणचारी मिश्रा ने शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस करके मामले का खुलासा किया। पुलिस के मुताबिक भय्यू महाराज के एक युवती से संबंध थे। भय्यू महाराज की दूसरी पत्नी को इस मामले की जानकारी लग चुकी थी। युवती उनको लगातार ब्लैकमेल कर रही थी और इसमें भय्यू महाराज के कुछ खास लोग भी शामिल थे। इन लोगों ने फूटी कोठी निवासी युवती को महाराज के यहां काम पर रखवाया था, लेकिन उसने महाराज से संबंध बना लिए। वह उनके बेडरूम में ही रहने लगी और उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। युवती पर यह भी आरोप है कि वह भय्यूजी से 40 करोड़ कैश, कार और फ्लैट की मांग कर रही थी।