खंडवा लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने पिछले 5 सालों में लगातार कार्य किया है। और क्षेत्र के विकास के लिए कई योजनाएं भी चलाई हैं। जबकि भाजपा ने उससे पहले 25 सालों में जनहित का कोई कार्य नहीं किया है। यह कहना है कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव का। दरअसल अरुण सनावद में होली मिलन समारोह और कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन सभा को संबोधित कर रहे थे। जब उन्होने यह बात कही। अरुण ने कई रिपोर्ट का हवाला देते हुए अपने कथन का समर्थन किया। साथ ही कर्जमाफी और सेना के मुद्दे पर अरुण ने भाजपा को घेरा। यादव ने नारा दिया कि “देश को बचाना है कांग्रेस को लाना है”। इस दौरान विधायक सचिन बिरला भी मंच पर मौजूद रहे। बिरला ने कहा कि अगर केंद्र में भी कांग्रेस सरकार बनी तो प्रदेश के विकास के रास्ते खुलेंगे। और सभी कार्यकर्ताओं की बात सुनी जाएगी।