भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीति में सक्रिय नजर आ रहे हैं। गढ़ाकोटा में अभिषेक ने स्कूल चलें अभियान के तहत छात्राओं को साइकिल बांटी। अभिषेक भार्गव ने मैरिट में आने वाली छात्रा को स्कूटी देने की बात भी कही। इस दौरान कुल 217 साइकिलें छात्राओं में बांटी गई। साइकिल मिलने के बाद छात्राएं बहुत ही खुश दिखाई दी। इस दौरान कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष भरत चौरसिया, उपाध्यक्ष मनोज तिवारी, वार्ड पार्षद महेश सिंह के साथ-साथ छात्राओं के अभिवावक भी मौजूद थे।