बीती शाम हुई बालक की मौत के बाद शुक्रवार को भीम सेना ने भितरवार में जमकर प्रदर्शन किया। भीम सेना के लोगों ने हॉस्पिटल का घेराब कर आर्थिक सहायता देने और लापरवाह डॉक्टर पर कार्यवाही की मांग की। काफ़ी देर तक समझाने के बाद कुछ लोग शव का पोस्टमार्टम करपवाने के लिए राजी हुए लेकिन बाद में शव को लेकर कस्बे के मुख्य चौराहे पर जाम लगा दिया। भीड़ ने प्रशासन के ख़िलाफ़ जमकर नारे बाज़ी की और उपद्रव पर उतारू भीड़ जब नहीं मानी तो प्रशासन ने बल प्रयोग करते हुए लाठियों के दम पर प्रदर्शनकारियो को खदेड़ दिया और कुछ लोगों को गिरफ़्तार भी कर लिया। आपको बता दें कि पिछले साल दो अप्रैल को डबरा इलाके में जो हिंसा भड़की थी उसमें भीम सेना की अहम भूमिका थी, यही कारण है की इस बार प्रशासन कोई भी रिस्क उठाने से बच रहा था।