कांग्रेसियों ने मंत्री आरिफ अकील का पुतला रेत में गाड़ा

कांग्रेसियों ने मंत्री आरिफ अकील का पुतला रेत में गाड़ा

भिंड में कांग्रेस की गुटबाजी उजागर कांग्रेसियों का आरिफ अकील के खिलाफ प्रदर्शन पुतले को रेत में गाड़ा
मध्य प्रदेश कांग्रेस के भीतर चल रही गुटबाजी और अंतरकलह एक बार फिर से खुलकर सामने आ गई है। भिंड जिले के अटेर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधानसभा प्रवक्ता देवेश शर्मा ने विरोध प्रदर्शन करते हुए बीच चौराहे पर मंत्री आरिफ अकील का पुतला रेत में गाड़ दिया। आपको बता दें कि भिण्ड जिले में दो दिन पहले कांग्रेस के ही पूर्व जिला अध्यक्ष, लोकसभा प्रत्याशी डॉ रमेश दुबे और वर्तमान जिला मीडिया प्रभारी ने जिले के प्रभारी मंत्री आरिफ अकील के तथाकथित भांजे को लेकर सवाल उठाए थे। इसके बाद कांग्रेस के ही नेता देवेश शर्मा उर्फ सोनू ने मंत्री आरिफ अकील की तस्वीर जिले के मुख्य चौराहे पर रेत में दबाकर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि सीएम कमलनाथ ने आरिफ अकील को जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। लेकिन वह किसी की नहीं सुनते, यहां तक कि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की भी वह सुनवाई नहीं करते। इसी के चलते अब कांग्रेस का ही एक धड़ा उनके खिलाफ बगावत पर उतर आया है। प्रभारी मंत्री के पिछली बार जिला भ्रमण के दौरान सर्किट हाउस में रुके हुए उनके तथाकथित भांजे जमीर अहमद का मामला जोर-शोर से गरमाया था। मंत्री के तथाकथित भांजे पर आरोप लग रहे हैं कि वह जिले में रेत खदानों से अवैध वसूली कर रहा है वहीं जिले के सारे अधिकारी भी उससे लगातार संपर्क में हैं। लेकिन स्थानीय कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसी के चलते जिले में प्रभारी मंत्री का भारी विरोध देखने को मिल रहा है। वहीं इसे कांग्रेस की गुटबाजी से भी जोड़कर देखा जा रहा है। जिले में एक धड़ा ज्योतिरादित्य सिंधिया का तो दूसरा दिग्विजय सिंह का बताया जाता है। ऐसे में दिग्विजय ग्रुप के प्रभारी मंत्री द्वारा सिंधिया गुट के कार्यकर्ताओं का काम ना किए जाने पर वह बेहद ही नाराज हैं और जमकर प्रभारी मंत्री का विरोध कर रहे हैं। स्थानीय कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि प्रभारी मंत्री द्वारा जिले में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। अगर वह पाक साफ हैं तो बीते दिनों सर्किट हाउस में पकड़े गए अपने तथाकथित भांजे पर एफ आई आर दर्ज करवाएं अन्यथा जिले का प्रभार छोड़ दें।

 

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

(Visited 230 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT