मध्यप्रदेश शासन के निर्देश पर प्रदेशभर में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी कड़ी में भिंड में भी भारतीयम कार्यक्रम के तहत शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस कार्यक्रम में सहकारिता एवं सामान्य प्रशासन मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह, भिण्ड विधायक संजीव सिंह कुशवाह, कांग्रेस के प्रदेश सचिव खिजर मोहम्मद कुरेशी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयश्री राम बघेल के साथ ही कलेक्टर एसपी सहित जिले प्रशासन के तमाम लोग मौजूद रहे। अतिथियों ने दीप जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेसियों का कुर्सी प्रेम भी देखने को मिला। मंच पर बैठने के लिए कुर्सियां नहीं डाली गई थीं, जमीन पर ही बैठना था और सपोर्ट के लिए लोड तकिये रखे गए थे। लेकिन मंत्री, जिलाध्यक्ष सहित सभी कांग्रेसी उन लोड पर ही जम कर बैठ गए। जबकि विधायक संजीव सिंह कुशवाह और प्रशासनिक अधिकारी सहित रिटायर्ड सैनिक और कविगण नीचे ही बैठे दिखाई दिये।