SIP अबेकस भोपाल के प्रकम्य को मिली सराहनीय सफलता

SIP अबेकस अरेरा कॉलोनी के छात्र प्रकम्य सिद्ध बालोट ने 9 वें राष्ट्रीय ज्योग्राफी ओलंपियाड में विजेता बनकर पूरे भोपाल और मध्यप्रदेश का नाम रौशन किया है। प्रकम्य DPS स्कूल भदभदा रोड में 7 वीं क्लास के छात्र हैं। उन्होंने अरेरा कॉलोनी स्थित SIP अबेकस की संचालिका अपर्णा सिंह के मार्गदर्शन में यह उपलब्धि हासिल की है। प्रकम्य को एक गोल्ड मैडल और एक लैपटॉप इनाम में मिला है। यह ओलंपियाड मुंबई में आयोजित किया गया था जिसके लिखित और मौखिक दोनों ही राउंड में प्रकम्य ने पहला स्थान हासिल किया। प्रकम्य की इस उपलब्धि पर SIP अबेकस में काफी खुशी का माहौल है।

(Visited 227 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT