जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन द्वारा भोपाल में एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। चरण स्पर्श नामक इस कार्यक्रम में जाने-माने मोटिवेशनल स्पीकर राहुल कपूर जैन पारिवारिक संस्कारों, खासतौर पर पैर छूने के संस्कार के वैज्ञानिक, आध्यात्मिक और तर्कसंगत पहलुओं की जानकारी देंगे। समाज के लोगों का कहना है कि वर्तमान समय में पारिवारिक संस्कारों की परंपराएं लुप्त होती जा रही हैं और चरण छूने की जगह अब सिर्फ घुटने छुकर या दूर से नमस्कार करके काम चलाया जा रहा है, जबकि चरण वंदना एक धार्मिक परंपरा के साथ ही वैज्ञानिक और आध्यात्मिक रूप से सशक्त माध्यम है। जीतो भोपाल चैप्टर के द्वारा इस आयोजन के जरिए सिर्फ जैन ही नहीं बल्कि अन्य धर्म और संप्रदायों में भी विलुप्त होते जा रहे पारिवारिक संस्कारों को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 12 मई को भोपाल के तुलसी मानस भवन में रखा गया है।