राजधानी भोपाल के शहरी इलाके में एक बार फिर तेंदुए की मूवमेंट देखी गई है। खास बात ये है कि ये बीच शहर में त्रिलंगा इलाके में तेंदुआ घूमता नजर आया है। जानकारी के मुताबिक सतेंद्र गुप्ता नामक व्यक्ति के घर में तेंदुआ घुसा था और उसकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं। वहीं इससे पहले कोलार इलाके में भोज यूनिवर्सिटी के सामने भी तेंदुआ नजर आया था और वीडियो और सोशल मीडिया पर भी तेंदुए के मूवमेंट के वीडियो सामने आ रहे हैं। तेंदुए के शहरी इलाके में मौजूदगी के लोगों में काफी दहशत है और लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है।