शासन द्वारा पंचायतो के निर्माण कार्यों के लिए लाखो रुपये खर्च किए जाते है लेकिन कुछ पंचायतो मे अधिकारीयो की मिली भगत से घटिया अधूरा निर्माण कर राशि को ठिकाने लगा दिया जाता है ऐसा ही एक मामला पवई जनपद की ग्रांम पंचायत घुटेही का है जहा पर शांति धाम की राशि निकाल कर अधूरा छोड़ दिया गया वही आठ लाख की पुलिया मे घटिया मटेरियल प्रयोग किया गया जिसके चलते छह माह मे ही पुलिया छतिग्रस्त नजर आ रही है इतना ही नही पंचायत द्वारा बनाई गई कुछ सीसियो मे नाली की राशि ठीकाने लगा दी गई इस बात अंदाजा लगाया जा सकता है की पंचायतो के निर्माण कार्यो मे किस तरीक़े से भ्रष्टाचार किया जा रहा है अब देखना होगा की जिले मे बैठे अधिकारी भ्रष्टाचारीयो के ऊपर कया कार्रवाही करते है अंकित गुप्ता पन्ना