छत्तीसगढ़ में पिछले चार-पांच दिनों से सीएम को लेकर चल रही कशमकश आखिर खत्म हो गई और पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल को सीएम घोषित कर दिया गया। रायपुर में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस की ओर से इसके लिए पर्यवेक्षक बनाए गए मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रदेश प्रभारी ने औपचारिक घोषणा की। कांग्रेस विधायक दल की बैठक में टीएस सिंह देव ने बघेल के नाम का प्रस्ताव रखा जिसे ताम्रध्वज साहू और चरणदास महंत ने समर्थन दिया। इसके बाद प्रस्ताव पास हो गया। बघेल के मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके समर्थकों में भारी उत्साह है। रायपुर में कांग्रेस कार्यालय के बाहर आतिशबाजी करके बघेल के समर्थकों ने जश्न मनाया। आपको बता दें कि पिछ़ड़े वर्गद से आने वाले बघेल को ही छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में में कांग्रेस की प्रचंड जीत का श्रेय दिया जा रहा है। बघेल ने जिस तरह रणनीति बनाने का काम किया उसका फायदा कांग्रेस को मिला और भाजपा को सत्ता से बाहर करने में कामयाब रही।