मामला विदिशा के नाही गांव का है जहाँ एक असिस्टेंट लाइनमैन को अपनी ड्यूटी करना ही भारी पड़ गया। यह लाइनमैन गांव में हो रही बिजली की चोरी रोकने गया था। इस दौरान उसने पाया कि गांव में दो मोटर चोरी की लाईट से चल रही हैं जिसका लाइनमैन ने विरोध किया और मोटर के मालिकों को कनेक्शन की रसीद दिखाने को कहा। इस पर गांव के दो युवक भड़क गए और लाठी डंडों से लाइनमैन की पिटाई कर दी। घटना से आक्रोशित सब इंजीनियर सहित बिजली विभाग के सभी कर्मचारी थाने पहुँचे और मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।