शिवराज भले ही अब प्रदेश के मुखिया न रहे हों लेकिन उनकी बहनों को अब भी उन पर पूरा भरोसा है. यही कारण है कि शिवराज विदिशा पहुंचे तो उनसे मिलने जनसैलाब उमड़ पड़ा. बिजली के बढ़े हुए बिल, खराब फसलों की शिकायत लेकर पहुंची महिलाओं और किसानों ने शिवराज को अपनी आपबीती सुनाई. पूर्व सीएम ने भी उन्हें समस्या के निवारण का आश्वासन दिया.