हरदा में बिजली विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 सरकारी आफिसों की बिजली काट दी है। बिजली विभाग के अनुसार एन ऑफिसों पर 5 लाख 30 हजार रूपये का बिल बकाया था। जिसके बाद बिजली विभाग ने यह कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार भू अभिलेख विभाग के नाम से जारी बिजली कनेक्शन से 11 विभागों की बिजली चल रही थी | पर राशि
आवंटन के बाद भी यह विभाग बिजली बिल की राशि जमा नहीं कर रहे थे | सभी विभागों में बिजली नहीं होने से शासकीय कामकाज ठप्प हो गया है | विभागों में ऑनलाइन काम होने से सभी जरुरी काम रुक गए है | वहीं कामकाज नहीं होने से दूरदराज से आने वाले लोग भी परेशान हो रहे हैं | बिजली कनेक्शन काटने वाली कार्रवाई में भू अभिलेख विभाग, आदिम जाती कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण, योजना और सांख्यिकी जैसे विभाग शामिल है |