भोपाल में MP बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक शुक्रवार को आयोजित हुई। इस बैठक में राष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने हर लोकसभा सीट से आए कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से फीडबैक लिया। हर लोकसभा सीट के लिए अलग- अलग फीड बैक लिए गए। वहीं इस बैठक में टिकट के दावेदार भी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि बैठक में मिले फीडबैक के बाद उम्मीदवारों का पैनल तैयार किया जाएगा। वहीं कुछ नेता अपने बेटे-बेटियों के लिए टिकट मांग रहे हैं। इस बारे में नेताओं का कहना है कि ये पार्टी तय करेगी कि किसके बेटे बेटी को टिकट देना है या नहीं देना है।