राज्यसभा चुनाव नजदीक आते ही बीजेपी में चुनाव लड़ने की होड़ शुरू हो गई है. कह सकते हैं कि एक अनार हैं और सौ बीमार हैं. यानि कि बीजेपी फिलहाल सिर्फ एक सीट हासिल करती नजर आ रही है उसके लिए भी खासी मशक्कत हो रही है. पार्टी के कुछ बड़े चेहरें हैं जो राज्यसभा जाना चाहते हैं. जिनमें से एक चेहरा है कैलाश विजयवर्गीय का. अमित शाह के करीबी माने जाने वाले विजयवर्गीय कई अहम जिम्मेदारियां तो संभाल ही चुके हैं. पशअचिम बंगाल में भी खुद को साबित कर चुके हैं. विजयवर्गीय के अलावा उमा भारती भी राज्य सभा जाने के लिए तैयार हैं. स्वास्थ्य से जुड़े कारणों के चलते उमा भारती लोकसभा चुनाव नहीं लड़ सकीं थीं. लेकिन पार्टी के हिंदुत्व के एजेंडे पर वो बिलकुल फिट बैठती हैं. ऐसे में उन्हें राज्यसभा के रास्ते पार्टी में जगह दी जा सकती है. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा तो पहले से ही इस दौड़ में बने हुए हैं. शिवराज सिंह चौहान भी इसका हिस्सा बन रह हैं. वैसे तो ये कहा जाता है कि शिवराज ऐसा कोई पद नहीं चाहते जिससे वो प्रदेश की राजनीति से दूर हो जाएं. जबकि केंद्र की पूरी कोशिश है कि शिवराज को किसी तरह दिल्ली लाया जा सके. राज्यसभा उसका एक जरिया हो सकती है.