बीजेपी के चौकीदार जालम को जेल

MP के पूर्व मंत्री और नरसिंहपुर से वर्तमान बीजेपी विधायक जालम सिंह पटेल को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। अपर सत्र न्यायाधीश ने पटेल की जमानत याचिका खारिज कर दी और बिना सुनवाई किए जेल भेज दिया। आपको बता दें कि जालम सिंह पर नरसिंहपुर कोतवाली में एससी एसटी एक्ट, शासकीय काम में बाधा और अपहरण जैसे संगीन मामले दर्ज हैं। शासकीय भूमि पर कब्जा हटाने गई प्रशासन की टीम पर ग्रामीणों के हमले के बाद जालम सिंह के द्वारा ग्रामीणों के समर्थन किए जाने के बाद प्रशासन ने ये मामले दर्ज करवाए थे। खास बात ये थी कि बुधवार को खुद जालम सिंह ने कोतवाली थाने में सरेंडर करके खुद को पुलिस के हवाले किया था जहां से पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश किया। लेकिन आज न्यायालय ने उनकी जमानत याचिका पर आज सुनवाई करने से मना करते हुए उन्हें जेल भेज दिया। बताया जा रहा है कि अभियोजन पक्ष मौजूद नहीं होने के चलते पटेल की जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी। वही जालम सिंह पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये सब कांग्रेस पार्टी के इशारे में हो रहा है।

(Visited 99 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT