मध्यप्रदेश में वंदेमातरम को रोकने के बाद भाजपा ने जमकर बवाल मचाया था। इसके बाद युवा दिवस और सूर्य नमस्कार के मामले में प्रदेश सरकार बैकफुट पर आ गई और भाजपा शासन की तर्ज पर ही प्रदेश में सूर्य नमस्कार किया गया। यही नहीं प्रदेश सरकार के मंत्री और जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रमों में शामिल हुए। खुद सीएम कमलनाथ ने अपने ट्विटर अकाउंट से लोगों को सूर्य नमस्कार के फायदे बताए और विवेकानंद जयंती की शुभकामनाएं दीं। प्रदेश सरकार के मंत्री पीसी शर्मा, जीतू पटवारी, तुलसी सिलावट सहित कई बड़े नेता अपने अपने शहरों में न केवल सूर्य नमस्कार करते नजर आए बल्कि मुख्यमंत्री कमलनाथ का संदेश भी पढकर सुनाया गया।