मध्यप्रदेश में सत्ता में आने के बाद अब कांग्रेस भी बीजेपी की राह पर चल पड़ी है। जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के हर जिले में कांग्रेस का हाईटेक कार्यालय बनाया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी जिला कांग्रेस अध्यक्षों को पार्टी कार्यालय के लिए जमीन खरीदने के निर्देश दिए हैं। जिन इलाकों में कांग्रेस के विधायक हैं वहां पर विधायकों की देखरेख में कार्यालय बनेंगे और जहां पर कांग्रेस के विधायक नहीं हैं वहां पर प्रभारी मंत्री कार्यालय निर्माण की मॉनिटरिंग करेंगे। बताया जा रहा है कि ये कार्यालय पूरी तरह से हाइटेक बनाए जाएंगे।