BJP में जा चुके Bisahu ने दिखाई Congress में आस्था. बोले जीत कर दिखाएंगे.

#bishaulalsingh
#mpnews
#dvnews
#anuppur
#byelection2020
#upchunav2020
लंबे समय तक कांग्रेस में रहे बिसालू लाल सिंह अब बीजेपी में हैं. लेकिन वो कहते हैं न पुरान आदत आसानी से जाती नहीं. यही हाल हो रहा है बिसाहू लाल सिंह का. जो बीजेपी से चुनाव लड़ने वाले हैं. लेकिन जीत का भरोसा अब भी कांग्रेस में ही नजर आता है. हाल ही में उनके दिए एक बयान से सियासी हलकों में खलबली मच गई है. बिसाहू लाल ने अपनी जीत के लिए कांग्रेस में ही विश्वास जताया है. और ऐलान कर दिया कि उनकी जीत का जिम्मा कांग्रेस ही संभालेगी. जिसके बाद कांग्रेस में हड़कंप मचना लाजमी था. दरअसल बिसाहू ने ये कहा है कि जयप्रकाश अग्रवाल मेरा काम देखेंगे. ये जयप्रकाश अग्रवाल अनूपपुर में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और बिसाहू के खास आदमी बताए जाते हैं. हालांकि बिसाहूलाल की इस बात का जयप्रकाश ने खंडन किया है. लेकिन कांग्रेस में हलचल तो होनी ही थी. जिसके बाद पार्टी ने अनूपपुर में दस नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया. अब देखना ये है कि डिगे हुए कार्यकर्ताओं की बदौलत अनूपपुर में कांग्रेस अपनी नैया कैसे पार लगाएगी.

(Visited 193 times, 1 visits today)

You might be interested in