भोपाल की हुजूर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक और उम्मीदवार रामेश्वर शर्मा की ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद हंगामा मचा हुआ है वहीं इस ऑडियो क्लिप को जारी करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता सोनू तोमर ने भी मीडिया के सामने आकर रामेश्वर शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सोनू ने आरोप लगाया कि रामेश्वर शर्मा उस पर काफी समय से भाजपा के लिए काम करने का दबाव बना रहे थे। सोनू के मुताबिक रामेश्वर शर्मा ने उसको भाजपा के दक्षिण पश्चिम विधानसभा के उम्मीदवार उमाशंकर गुप्ता को हराने के लिए काम करने को कहा था और उनके इलाके में जातिवाद फैलाने में भी मदद मांगी थी। सोनू तोमर के इस तरह सामने आने के बाद भाजपा की अंदरूनी राजनीति और गुटबाजी खुलकर सामने आ सकती है।