दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. एक बार फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जोरदार हुंकार भर रहे हैं. दिल्ली को यकीन दिलाना तो लाजमी है ही कि वो उनके भले के लिये क्या कुछ करने वाले हैं. दूसरी तरफ बीजेपी को कमजोर करने की कोशिशें भी जारी हैं. दिल्ली में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी पर दांव लगा सकती है. हौंसले बुलंद भी हैं कि उनके सहारे दिल्ली का दरबार उनके कदमों में होगा. लेकिन केजरीवाल के लिए मनोज तिवारी कुछ खास मायने नहीं रखते. या यूं कहें कि अब भी सांसद की जगह उन्हें रिंकिया के पप्पा ही नजर आते हैं. हाल ही में जब केजरीवाल से सवाल हुआ कि मनोज तिवारी उन्हें कितना कड़ा मुकाबला देंगे. इस पर उन्होंने कुछ यूं चुटकी ली. क्या आपने उनका रिंकिया के पापा वाला गाना सुना है. वो गाते बहुत अच्छा हैं. अब इस तंज के साथ केजरीवाल क्या मैसेज दे रहे हैं. ये समझने वाले समझ ही सकते हैं.