मध्यप्रदेश में बढ़ते अपराधों के लिए बीजेपी ने कमलनाथ सरकार से इस्तीफा मांगा है। बुधवार को इस मामले पर विधानसभा में भी जमकर हंगामा हुआ। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अगुआई में बीजेपी विधायकों ने वाकआउट किया। बाद में पत्रकारों से चर्चा करते हुए शिवराज और गोपाल भार्गव ने कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा। शिवराज ने गृहमंत्री बाला बच्चन के इस्तीफे की मांग की वहीं नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कमलनाथ सरकार से इस्तीफा मांगा।