MP बीजेपी के प्रदेश संयोजक अनिल सौमित्र की महात्मा गांधी पर की गई टिप्पणी के बाद पार्टी ने उन्हें बाहर कर दिया है। एक दिन पहले ही पार्टी की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ने नाथूराम गोडसे को राष्ट्रभक्त बताया था। दूसरे दिन बीजेपी के मीडिया जनसंपर्क विभाग के प्रदेश संयोजक अनिल सौमित्र ने अपनी फेसबुक वाल पर विवादास्पद टिप्पणी कर दी। अभी साध्वी प्रज्ञा के विवादास्पद बयान का बवाल शांत भी नहीं हुआ था कि इस दूसरे विवादास्पद बयान से बीजेपी पूरी तरह बैकफुट पर आ गई और आनन फानन में अनिल सौमित्र को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।